Menu
blogid : 4773 postid : 676082

सिर्फ एक बार

Great India
Great India
  • 107 Posts
  • 253 Comments

हम क्यूँ नहीं सोचते के हमारा फ़र्ज़ क्या है सिर्फ एक बार
हम क्यूँ नहीं करते तौबा अपने गुनाहों से सिर्फ एक बार
हम क्यूँ नहीं होते जुदा बुराईयों से दिल से सिर्फ एक बार
क्यूँ नहीं देखते अपने ज़िन्दगी को प्यार से सिर्फ एक बार
क्यूँ नहीं निभाते अपना वादा ज़िन्दगी से सिर्फ एक बार
क्यूँ नहीं आती हमें शर्म अपनी हैवानियत से सिर्फ एक बार
करते हैं किसी मासूम कि ज़िन्दगी तार तार सिर्फ एक बार
लूटना चाहते हैं क्यूँ देश कि दौलत बनके मंत्री सिर्फ एक बार
करते हैं वादे जनता से बार बार पर नहीं होता वफ़ा एक बार
समझ में क्यूँ नहीं आता हलाल हराम का फ़र्क़ सिर्फ एक बार
दुनिया के बाद भी है कुछ कर लेते चिंतन हम सिर्फ एक बार
ईश्वर स्वर्ग नर्क का हो जाता जो आज ज्ञान मुझे सिर्फ एक बार
पहचान जाते खुद को रोता नहीं कोई मज़लूम दिल से एक बार
========================================
करते हैं बाते बड़ी हर जगह हर ख़ास व आम से
क्यूँ नहीं करते हैं प्यार भारत के सभी संतान से
ज़ात पात नीच उंच का रखते हैं हम सब भरम
क्यूँ नहीं सोचा कभी इंसान है एक दूसरे इंसान से
आज अगर मान लें गीता बाईबल कुरान को
कर नहीं सकता जुदा कोई भी इंसान को इंसान से
चाहता है दिल मेरा कर लूं आगरह आप सबसे बार बार
भाइयों हो जाओ एक मान लो मेरा कहा सिर्फ एक बार
======================================================

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh